Spreading Inspiration, Motivation, Spirituality, Harmony and Happiness… Only mission to Inspire and Motivate people and help them in removing stress, tension, depression etc. Please visit us also on Aseem's Inspirations.
Tuesday, March 31, 2009
Monday, March 30, 2009
Sunday, March 29, 2009
Friday, March 27, 2009
Tuesday, March 24, 2009
Monday, March 23, 2009
Sunday, March 22, 2009
Saturday, March 21, 2009
Tuesday, March 17, 2009
Sunday, March 15, 2009
Saturday, March 14, 2009
सौर ऊर्जा
परंपरागत ऊर्जा के श्रोतों में आने वाली कमी के मद्देनज़र और भारत में बिजली की भारी बरबादी और उसके फलस्वरूप पैदा होने वाली किल्लत के चलते, भारत सौर ऊर्जा का जितना दोहन करे उतना अच्छा रहेगा और इससे परंपरागत श्रोतों पर निर्भरता भी कम हो जायेगी। और वैसे भी राज्य विद्युत बोर्डों द्वारा दी जा रही बिजली का कोई भरोसा नहीं है, बिजली घरों की खस्ता हालत है और कई संयत्र इतने पुराने या बगैर रखरखाव के इतने खराब हो चुके हैं कि उत्पादन क्षमता का २०-३० प्रतिशत ही हो पता है। साथ में बिजली की चोरी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है। साथ साथ परंपरागत श्रोतों (कोयला, गैस या पानी) से ऊर्जा के उत्पादन की वजह से पर्यावरण पर घातक प्रभाव पड़ रहा है और कार्बन डाइ ऑक्साइड जैसी गैसों की वजह से पिछले कुछ दशकों में वैश्विक तापमान में काफ़ी वृद्धि हुई है जिससे कि मानवजाति, जीव जन्तु और कई वनस्पतियों के अस्तित्व को खतरा हो सकता है। इन सब कारणों के चलते सौर ऊर्जा की प्रासंगिकता और ज़्यादा बढ़ जाती है। इसीलिये इस लेख में सौर बैटरी की कार्यप्रणाली का वर्णन किया जा रहा है।
सौर बैटरी कई छोटी चीज़ों में देखी जा सकती है मसलन कैल्कुलेटर और बड़ी जगहों पर भी जैसे कि मकानों या भवनों की छतों पर लगे हुये विशाल सौर पैनल या फिर उपग्रहों में प्रयुक्त सौर पैनल। सौर बैटरी छोटे प्रयोगों में ज़्यादा काम में आती है जैसे कि आजकल लगभग हर कैल्कुलेटर सौर बैटरी युक्त होता है। बड़े पैनल कम प्रयोग में आते हैं लेकिन फिर भी कई जगहों पर देखे जा सकते हैं। और ये बैटरियां काम करती रहती हैं जब तक कि सौर ऊर्जा उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध रहती है। कैल्कुलेटर की बैटरी तो कमरे में भी काम करती है जहां प्रकाश बाहर के मुकाबले कम रहता है।
(कैल्कुलेटर)
लगभग पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा की बहुतायत को देखते हुये पिछले २०-२५ सालों में सौर ऊर्जा को मुख्य ऊर्जा का श्रोत बनाने के कई उपाय हुये हैं। इस काम में आशातीत सफलता तो नहीं मिली है लेकिन कुछ सफलता ज़रूर मिली है, मसलन जर्मनी सौर ऊर्जा का काफ़ी इस्तेमाल करता है। लेकिन भारत जैसे सौर ऊर्जा सम्पन्न देश में इसकी सफलता काफ़ी महत्वपूर्ण है। इस सब बातों को देखते हुये शोध अभी भी ज़ारी है। मुख्य समस्या है सौर पैनलों की कम ऊर्जा परिवर्तन क्षमता (सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में) और उनकी भारी कीमत। लेकिन उम्मीद है आने वाले समय में नये व बेहतर पदार्थों की खोज होने से कीमतें गिरेंगीं और परिवर्तन क्षमता भी सुधरेगी। तो नीचे देखते हैं कि ये बैटरी आखिर काम कैसे करती है।
कार्यप्रणाली:
ऊपर दिखाई गये सौर बैटरियां ‘फोटोवोल्टॉइक (Photovoltaic) सेल’ के नाम से भी जानी जाती हैं। फोटोवोल्टॉइक शब्द का यदि सन्धिविच्छेद किया जाये तो हम देखते हैं कि फोटो का मतलब प्रकाश से और वोल्टेज का सम्बन्ध विद्युत से है। कुल मिलाकर ये बैटरी प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है और तकनीकी स्तर पर सौर किरणों से आने वाले फोटॉनों (फोटॉन यानी प्रकाशकण) को विद्युत प्रवाह करने वाले कणों इलेक्ट्रान और होल में परिवर्तित किया जाता है जिनका प्रवाह वोल्टेज यानी विभव को जन्म देता है। मौलिक स्तर पर जितनी ज़्यादा और ऊर्जा हो उतना ज़्यादा विभव और उतनी ही ज़्यादा ऊर्जा यहां तक कि पूरे घर की बिजली सौर ऊर्जा से प्राप्त की जा सकती है। अब देखते हैं कि ये सेल काम कैसे करते हैं ।
फोटोवोल्टॉइक सेल विशेष पदार्थों के बने होते हैं जिनको कि अर्धचालक या सेमीकण्डक्टर कहा जाता है। इसमें सिलिकॉन (Si) मुख्यतः प्रयोग में लाया जाता है क्योंकि ये बहुतायत में उपलब्ध है, औद्योगिक कम्पनियां इसको ही प्रयोग करती हैं और अन्य सेमीकण्डक्टर पदार्थों के मुकाबले ये काफ़ी सस्ता है। जब सौर ऊर्जा उन पदार्थों के ऊपर पड़ती है तो ये पदार्थ उस ऊर्जा का कुछ भाग सोख लेते हैं और उस अवशोषित ऊर्जा से इलेक्ट्रान पैदा होते हैं। इन इलेक्ट्रानों को सेमीकण्डक्टर में विद्युत क्षेत्र लगाकर एक दिशा में बहाया जाता है (विद्युत धारा उल्टी दिशा में प्रवाहित होती है)। सेमीकण्डक्टर पदार्थ के उपर और नीचे वाले दो सिरों पर किसी चालक धातु की पतली परतें चिपकाकर तारों से चक्र या परिपथ पूरा करके विद्युत धारा को प्रवाहित किया जाता है। इस विद्युतधारा को यदि सेल से पैदा हुये वोल्टेज या विभव से गुणा कर दिया जाये तो सेल की शक्ति या पॉवर (वॉट में) पता चल जाती है।
ये वर्णन काफ़ी सरल है और किसी आम व्यक्ति को ये बताता है कि सौर बैटरी कैसे और क्या करती है। इसकी कार्यप्रणाली को और गहराई में जानने के लिये हमें अर्धचालक पदार्थों की कार्यप्रणाली जाननी होगी जो बाद का विषय है।
वैसे आजकल ज़्यादातर सौर बैटरियां सिलिकॉन से बनी होती हैं और उसका मुख्य कारण है सिलिकॉन की कम कीमत। सोलर सेल की बिजली अभी भी परपंरागत बिजली से महंगी है लेकिन इस दिशा में शोध चल रहा है कि कैसे इसको सस्ता बनाया जाये।
Courtesy: Aashish www.hindini.com
HEALTH
वैसे तो हम लोग आजकल पश्चिमी चिकित्सा पद्धति का ही प्रयोग करते हैं, और इसकी अच्छाइयों को झुठलाया नहीं जा सकता है। लेकिन इसकी काफ़ी कमियां भी जैसे कि अनजाने प्रभाव या साइड इफ़ेक्टस। इस मामले में भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा काफ़ी बेहतर है और इनमें से कुछ उपचार तो अब घरेलू हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ दवाओं में है नीम।
नीम एक बहुत ही अच्छी वनस्पति है जो कि भारतीय पर्यावरण के अनुकूल है और भारत में बहुतायत में पाया जाता है। इसका वानस्पतिक नाम है ‘Melia azadirachta अथवा Azadiracta Indica’। इसका स्वाद तो कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे तो अनेक और बहुत प्रभावशाली हैं, और उनमें से कुछ नीचे लिखता हूं।
१- नीम का लेप सभी प्रकार के चर्म रोगों के निवारण में सहायक है।
२- नीम की दातुन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं।
३- नीम की पत्तियां चबाने से रक्त शोधन होता है और त्वचा विकार रहित और कांतिवान होती है। हां पत्तियां कड़वी होती हैं, लेकिन कुछ पाने के लिये कुछ तो खोना पड़ेगा मसलन स्वाद।
४- नीम की पत्तियों को पानी में उबाल उस पानी से नहाने से चर्म विकार दूर होते हैं, और ये खासतौर से चेचक के उपचार में सहायक है और उसके विषाणु को फैलने न देने में सहायक है।
५- नीम मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को दूर रखने में अत्यन्त सहायक है। जिस वातावरण में नीम के पेड़ रहते हैं, वहां मलेरिया नहीं फैलता है।
६- नीम के फल (छोटा सा) और उसकी पत्तियों से निकाले गये तेल से मालिश की जाये तो शरीर के लिये अच्छा रहता है।
७- नीम के द्वारा बनाया गया लेप वालों में लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और कम झड़ते हैं।
८- नीम की पत्तियों के रस को आंखों में डालने से आंख आने की बीमारी (कंजेक्टिवाइटिस) समाप्त हो जाती है।
९- नीम की पत्तियों के रस और शहद को २:१ के अनुपात में पीने से पीलिया में फायदा होता है, और इसको कान में डालने कान के विकारों में भी फायदा होता है।
१०- नीम के तेल की ५-१० बूंदों को सोते समय दूध में डालकर पीने से ज़्यादा पसीना आने और जलन होने सम्बन्धी विकारों में बहुत फायदा होता है।
११- नीम के बीजों के चूर्ण को खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से बवासीर में काफ़ी फ़ायदा होता है।
उपरोक्त दिये गये फायदे कुछ फायदों में से हैं जो मुझे मालूम थे और कइयों का हमको अंदाज़ा भी नहीं है। और जानकारी मिलने पर इस पृष्ठ पर पुन: लिखूंगा।
Courtesy: Aashish www.hindini.com